जेपी की याद में : सिताब दियारा में बने स्मृति भवन समेत कई योजनाओं का CM नीतीश ने किया लोकार्पण..
Patna:-जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि दिवस से ठीक एक दिन पहले बिहार सरकार ने सिताब दियारा गांव को बड़ा तोहफा दिया है.सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कई योजनाओं का लोकार्पण किया है.इसमें लोकनायक जयप्रकाश स्मृति भवन-सह-पुस्तकालय, सिताब दियारा से मुख्य पथ तक नवनिर्मित पथ एवं सिताब दियारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्क्रमित करना है.सीएम नीतीश कुमार ने पीएचसी का नाम जेपी की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर रखने की घोषणा की है.इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पुण्यतिथि के अवसर पर 8 अक्टूबर को सिताब दियारा जाने की घोषणा की है.वहां वे जेपी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही वहां कराए गए कार्य का अवलोकन भी करेंगे और पब्लिक की डिमांड पर अन्य कार्य को भी शुरू करवा सकतें हैं.
जेपी के नाम पर स्मृति भवन
पटना संकल्प भवन मे आयोजित लोकार्पण समारोह में सीएम नीतीश के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी शामिल हुए.इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे कई बार जेपी के गांव सिताब दियारा गए हैं और उस गांव को विकसित करने के लिए कई योजनाएं बनाई और उस योजनाओं पर काम पूरा हुआ है.जेपी के नाम से भव्य स्मृति भवन सह पुस्तकालय बनाया गया है.उनके गांव तक जाने के लिए सड़क.गांव मे चल रहे कटाव को रोकने के लिए काम किया गया है.मुख्य पथ से गांव तक 4.44 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है.
जेपी की पत्नी के नाम पर अस्पताल
नीतीश कुमार ने कहा कि लोक नायक की इच्छा के अनुरूप वहां पहले अतिरिक्त स्वास्थय केन्द्र बनाया था और अब उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्क्रमित कर दिया गया है.इससे यहां के लोगों को काफी लाभ मिलनेवाला है.इसका नाम जेपी की पत्नी प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाम दिया गया है.घाघरा नदी से कटाव के लिए 35 करोड़ रूपए खर्च किया गया है जबकि 65 करोड़ की लागत से गांव को बचाने के लिए रिंग बांध बनाया गया है.
स्मृति भवन में ऐतिहासिक चित्रों और किताबों का संग्रह
जेपी स्मृति भवन सह पुस्तकालय की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यहां जेपी एवं संपूर्ण क्रांति से जुड़े 500 मूल छाया चित्र को प्रदर्शित किया गया है.लोकनायक के जीवन और सपूर्ण क्रांति से जुड़े 800 पुस्तकों का संग्रह यहां रखा गया है.28 सीडी फिल्में भी यहां देखी जा सकेंगी.इसलिए अब यहां बाहर से आने-जाने वाले लोगों की भी संख्या बेढेगी .उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर मैं खुद 8 अक्टूबर को वहां पहुंच रहा हूं.
नीतीश ने कहा कि यह इलाका बिहार के साथ ही यूपी से भी जुड़ा हुआ है.इसलिए उन्हौने यूपी के सीएम को पत्र लिखकर कई कार्यों को तेजी से कराने में मदद की अपील की है.क्योंकि इससे यूपी बिहार दोनो को फाईदा मिलने वाला है.
नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी के विचार को हमने अपनाया है.गांधी लोहिया,जयप्रकाश के विचार पर वेलोग आगे बढ रहें हैं.वे विवाद के बजाय आपासी भाईचारा बढाने को लेकर प्रयास कर रहें हैं.8 तारीख को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर वे सिताब दियारा जा रहें हैं और भी जिस तरह की जरूरत वहां के लोग बतायेगे.उसे पूरा कराने की कोशिश की जाएगी.
गरीब राज्य नौकरी देने में बनेगा मॉडल-तेजस्वी
वहीं इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण..उनके पिता लालू प्रसाद एवं सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता उनके शिष्य रहें हैं और आज भी उनके सामाजिक न्याय की सोच को आगे बढाने का काम कर रहें हैं.वर्तमान में नीतीश के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार बिहार का आगे बढाने के लिए प्रयास कर रही है.देश में सबसे गरीब राज्य में बिहार की गिनती की जाती है,पर उनकी सरकार इस गरीब राज्य में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देकर पूरे देश में एक रॉल मॉडल बनने की कोशिश कर रही है.