Bihar Politics : 'तेजस्वी यादव में निर्णय लेने की क्षमता नहीं', जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा : पूर्व डिप्टी सीएम को विरासत में मिली है राजनीति

Edited By:  |
Reported By:
 Jitan Ram Manjhi big statement on Tejashwi

GAYA :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज गया पहुंचे, जहां वे शहर के आजाद पार्क में बरनवाल समाज द्वारा आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान बरनवाल समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

वहीं, मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, हम तो यह कहते हैं कि खुद तेजस्वी यादव में किसी तरह की निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. वे किसी आंदोलन की उपज नहीं हैं. राजनीति उन्हें विरासत में मिली है, इसलिए जो वे कह रहे हैं, उसमें कोई भी दम नहीं है.

वहीं, बीपीएससी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं. कुल 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. 911 केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह सफल रही, जबकि एक केंद्र पर गड़बड़ी की बात आ रही है, ऐसे में अगर परीक्षा रद्द होती है तो 911 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर भी असर पड़ेगा. यह कहीं से सही नहीं है, जहां तक एक केंद्र की बात है तो उसके लिए सरकार सोच रही है.