जिद ने दिला दी जबरदस्त सफलता : बेरमो की बेटी स्वाति ने किया कमाल, JPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में लाई 127वीं रैंक

Edited By:  |
jid ne dila di jabardasta safalta

बेरमो: झारखंड लोक सेवा आयोग यानि जेपीएससी की परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है. कुल 342 अभ्यर्थियों ने इस कठिन इम्तिहान को पास किया. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लड़कियों ने अपनी मेहनत और लगन के बुते सफलता हासिल की है . इन्हीं में से एक कोयलाचल बेरमो की बेटी कुमारी स्वाति ने भी सफलता हासिल की है. स्वाति जेपीएससी 2023 की परीक्षा में 127 वां रैंक हासिल किया है. स्वाति के लिए यह परीक्षा एक कामयाबी नहीं थी बल्कि उस जिद और जूनून का भी नतीजा था. जिसके लिए उसने रात -दिन एक कर दिया और तब तक डटी रही,जब तक लक्ष्य हासिल न कर ली.

उनकी इस नायाब कामयाबी से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बेरमो फ़क्र महसूस कर रहा है.

बेरमो के करगली रेलवे क्वार्टर की रहने वाली स्वाति की इस सफलता ने न सिर्फ उनके लिए खास है,बल्कि बेरमो की उन लड़कियों के लिए भी मायने रखती है,जो अफसर बनने का सपना देखती है.

अपनी कामयाबी के बारे में स्वाति ने बताया किJPSCकी तैयारी एक लंबी और धैर्यपूर्ण सफऱ की तरह है. इस परीक्षा को पास करने के लिए सिर्फ जानकारी और मेहनत की भूमिका नहीं होती बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत बनाना होता है. साथ ही खुद को आत्मविश्वास से भी ओतप्रोत होना पड़ता है. इसके लिए अनुशासन से अध्यन काफ़ी जरुरी होता है. परीक्षा की तैयारी के दौरान कई उतार -चढ़ाव और चुनौतिया आई लेकिन न उससे घबराई और ना ही डगमगाई बल्कि संकल्प साध कर पास करने में सफल रही. इस दौरान परिवार का सहयोग काफ़ी रहा. माता-पिता की छाया और विश्वास उन्हें हमेशा ताकत देता था.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--