JHARKHAND POLITICS : देवघर में 21 मई को कांग्रेस का होगा ऐतिहासिक संविधान बचाओ महारैली
Edited By:
|
Updated :19 May, 2025, 02:25 PM(IST)
Reported By:
मधुपुर : देवघर जिला मुख्यालय में 21 मई 2025 को कांगेस द्वारा ऐतिहासिक संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ेगा. ये बातें प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने संयुक रुप से कही.
इस मौके पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. सीबीआई, निर्वाचन आयोग यहां तक की सुप्रीम कोर्ट के विरूद्ध भी भाजपा टीका टिपण्णी कर रही है. भाजपा करोड़ों भारतीय के हक-हुकुक व अधिकारों का हनन करना चाहती है. इसके विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगी.