JHARKHAND POLITICS : मंत्री शिल्पी नेहा ने भाजपा पर बरसी, कहा-भाजपा लोगों को कर रही भ्रमित, पेसा कानून कांग्रेस की देन
Edited By:
|
Updated :17 Jul, 2025, 01:25 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड में पेसा कानून को लेकर सियासत तेज हो गई है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा पेसा कानून कांग्रेस की देन है. यूपीए सरकार में इसे लाया गया था. सरकार इस कानून को लागू करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है. शिल्पी ने कहा जिन्हें कानून की जानकारी नहीं है वो जनता को गुमराह कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि कानून को समझें और सही जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं.