JHARKHAND NEWS : डीसी ने झुमरी तिलैया में कुम्हारों से की भेंट, खुद मिट्टी का दीया बना कर जानी उनकी समस्या

Edited By:  |
jharkhand news

कोडरमा : जिला उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को झुमरी तिलैया के झांझरी गली में दीया और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार परिवारों की मेहनत और परंपरा को नया संबल देने पहुंचे. उन्होंने चाक पर मिट्टी से तरह-तरह के दीये और बर्तन बनाने वाले इन कारीगरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने उनके चाक पर खुद मिट्टी का दीया बनाकर आत्मीयता भी जताई.

उपायुक्त ने कुम्हारों को दी जा रही सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और भरोसा दिलाया है कि दीपावली जैसे पर्वों पर इनकी कला और मेहनत को बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करेगा. उन्होंने नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता और सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में सोलर लाइट और सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था शीघ्र की जाए. पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक चाक पर कुम्हार इस वर्ष भी दीये तैयार कर रहे हैं. उपायुक्त ने कुम्हारों के लिए बाजार में उचित स्थान आवंटित करने का निर्देश भी दिया. इससे उनके उत्पाद सीधे आम लोगों तक पहुंच सकें.

इस मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा, कितनी भी विदेशी लाइटें क्यों न हों, मिट्टी के दीयों की बात ही अलग है. ये न केवल दीपावली की आत्मा हैं, बल्कि स्वदेशी संस्कृति के प्रतीक भी. उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संकल्प को साकार करने की लोगों से अपील की, साथ ही कहा कि ऐसे शिल्पकारों की उन्नति से विकसित भारत के संकल्प भी पूरा होगा. कुम्हार परिवार से मिलने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि कुम्हारों की आय और रोजगार को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा.

कोडरमा से महादेव की रिपोर्ट--