JHARKHAND NEWS : रांची में 27 सितंबर से होगा राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 756 खिलाड़ी होंगे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: राजधानी रांची में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. 27 से 30 सितंबर तक मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन मिलकर इसका आयोजन कर रही है. प्रतियोगिता में देशभर से कुल 756 एथलीट भाग लेंगे. इनमें 75 एलीट एथलीट शामिल होंगे. चार दिनों तक रांचीवासी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन नजदीक से देख सकेंगे.

खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन आयोजन समिति के प्लानिंग कमेटी अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक ने मैदान का आज निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से राज्य की राजधानी खेलों की ऊर्जा से सराबोर हो जाएगी. प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि इसी के आधार पर शीर्ष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा,जो अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

100 इस चैंपियनशिप में सबसे अधिक आकर्षण 100 मीटर दौड़,100 मीटर रिले और 400 मीटर मिक्स रिले जैसे इवेंट्स में रहेगा. दर्शकों की निगाहें इन मुकाबलों पर टिकी रहेंगी क्योंकि यहीं से देश की स्प्रिंट टीम का चयन होना है. पुरुष और महिला वर्ग में होने वाले ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स भी रोमांच से भरपूर होंगे. इस बार प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय रंग भी देखने को मिल सकता है.