JHARKHAND NEWS : सोनिया और राहुल गांधी से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस ने रांची ED ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
रांची : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा सोनिया गांधी जी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साज़िश के खिलाफ सोमवार को रांची स्थित ED कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज जी ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव शामिल हुए.
प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पत्रिका 1938 में शुरू हुआ. इसका उद्येश्य अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ मुहिम को प्रमुखता से छापना. इस मामले में बीजेपी घबड़ाई हुई है और ED को आगे कर के राहुल जी के कद को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. राहुल जी के ऊपर एक रूपये गबन का मामले नहीं है और न ही एक इंच जमीन का मामला है. ऐसे में कांग्रेसियों को जितना दबाया जाएगा राहुल गाँधी उतना ही निखरेंगे. वहीं अभिजीत राज जी ने कहा कि ED, सीबीआई, IT ये सभी केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी का तोता बन के कार्य कर रही है. ये अडानी,अम्बानी के लिए कार्य करती है और राहुल जी के खिलाफ फर्जी मुकदमा करवाता है. ऐसे में युवा कांग्रेस के हरेक साथी राहुल गांधी बन कर इस लड़ाई को लड़ेगी और राहुल जी के मुहिम को तेज करेगी. इस बीच कार्यक्रम में मौजूद युवा कांग्रेस के साथी ने ED मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद ED, बीजेपी एक है के नारे लगा कर पुरजोर विरोध किये. विरोध ज्यादा होते देख पुलिस ने युवा कांग्रेस के साथी को अरेस्ट कर डोरंडा थाना में लगभग 100 साथी को 2 घंटा तक रखा. इसके बाद झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह जी, महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह जी डोरंडा थाना पहुँचे. इसके बाद निजी मुचलके के बाद सभी को छोड़ा गया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी जी,सौरभ अग्रवाल, आफताब आलम,देव शर्मा, सत्यम सिंह,महासचिव प्रतिक सिन्हा , अभिजीत कमल, जमील अख्तर, कोमल कुमारी,शादाब खान,विक्की ठाकुर,विकास सिंह, सचिव वेद प्रकाश, पूनम यादव , जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, नितेश भारद्वाज, अमित यादव, आज़ाद अंसारी, मोती पासवान, विशाल डूंगड़ूँग,अरुण सांगा,नीरज सिंह, अशरफ अली,अमरनाथ मुंडा समेत तबरेज खान, साजन कुमार,आयुष, इमरान, नीलेश उरांव दीपक साव,अब्दुल मौजूद रहे.