JHARKHAND NEWS : लातेहार में माओवादियों का तांडव, भू-सर्वेक्षण ड्रिलिंग साइट पर मचाया तांडव

LATEHAR : चंदवा थाना क्षेत्र स्थित तुरीसोत जंगल में माओवादियों ने भू-सर्वेक्षण कार्य में जुटी CMPDI की टीम पर घातक हमला कर दिया, हमले में माओवादियों ने 15 कर्मियों को बंधक बना लिया और उनके पास से कुल 19 मोबाइल छीन लिए। इसके बाद माओवादियों ने साइट पर तांडव मचाते हुए 8 मशीनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद माओवादी करीब तीन घंटों तक घटनास्थल पर जमे रहे, हमलावरों ने वर्दी पहने हुए थे और हथियारों से लैस थे जिनका दावा था कि वे नक्सली हैं। माओवादियों ने ड्रिल मशीन, ट्रक, बोलेरो और कैम्पर सहित कुल 8 वाहनों को आग लगाकर नष्ट कर दिया।
पलामू के डीआईजी वाई एस रमेश ने घटना स्थल का दौरा किया और सुरक्षा बलों को उचित दिशा-निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि यह हमला नक्सलियों द्वारा किया गया है और उनके खिलाफ नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा, यह घटना महज एक सप्ताह के भीतर माओवादियों द्वारा जिले में की गई दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर एक कर्मी की हत्या कर दी गई थी और दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया था।