JHARKHAND NEWS : बाबूलाल मरांडी ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर कहा- ऐसे अपराधियों का ऐसे ही हश्र होता

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस की सराहना की है.

उन्होंने कहा है कि ऐसे अपराधियों का ऐसे ही हश्र होता है.कोई भी अपराधी जब पुलिस पर गोली चलाएगी तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे तो नहीं रहेगी.

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि डीजीपी ने खुद ही कहा था कि तीन लोगों का गैंग जो है वह जेल से संचालित कर रहे हैं. एक तो एनकाउंटर में मारा गया और दो लोगों का गैंग बचा हुआ है. यह अच्छी बात है कि अपराधियों का यही हश्र होता है. अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाते हैं और पुलिस उसे एनकाउंटर में मारते हैं तो कोई गलत नहीं होता है.

गौरतलब है कि पुलिस ने मंगलवार सुबह में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया है. दरअसल रांची पुलिस की टीम कुख्यात अपराधी अमन साहू को रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी.इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस क्रम में अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश किया. इसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया.