JHARKHAND NEWS : ओड़िशा के गवर्नर रघुवर दास ने गणेश पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, भगवान गणेश की पूजा की

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर :ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कदमा स्थित 106 साल पुराने बाल गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद मांगा.

इस अवसर पर ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके जन्म के पूर्व से ही यहां बाल गणेश की पूजा अर्चना की जाती है.उन्होंने कहा कि इस पूजा को वे बचपन से देख रहे हैं.उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से ही वे पहले विधायक बने,फिरमंत्रीऔर उसके बादमुख्यमंत्री और अब ओडिशा के राज्यपाल हैं.उन्होंने कहा कि भगवान से यह प्रार्थना है कि ओडिशा,झारखण्ड एवं पूरे देश का भगवान गणेश अपनी कृपा बरसाएं और पूरे देश में सुख,शांति और समृद्धि प्रदान करें.भगवान गणेश से यही प्रार्थना करता हूं.

बता दें किजमशेदपुर के कदमा के106वर्ष पुराने बाल गणेश पूजा पंडाल का ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने फीता काट कर उद्घाटन किया. पंडाल के उद्घाटन के बाद रघुवर दास ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. इस मौके पर पूजा कमिटी की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आम लोगों के साथ महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने भजन संध्या का आनंद उठाए.