साहेबगंज के बरहरवा में गेहूं काटने के दौरान लगी आग : 10 क्वींटल गेहूं और थ्रेसर जलकर राख
Edited By:
|
Updated :09 Apr, 2024, 06:58 PM(IST)
SAHEBGANJ गेहूं काटने के थ्रेसर में आग लग गई। घटना बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के इस्लामपुर पॉली माठ की है। यहां गेहूं काटने के दौरान थ्रेसर में आग लग गई। आग की लपटे देख थ्रेसर चला रहा शख्स घबरा गया। किसी तरह थ्रेसर से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान 10 क्वींटल गेहूं और थ्रेसर जलकर राख हो गया। आग और धुएं को देख आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, हालांकि आग बुझाने के लिये वहां कुछ नहीं था। न ही पानी की व्यवस्था थी और न ही अग्निशमन वाहन की। इस वजह से लोग गेहूं और थ्रेसर को जलते देखने पर विवस थे। बताया जा रहा है कि अधिक हीट होने की वजह से थ्रेसर में आग लगी थी।
}