JHARKHAND NEWS : दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत स्थिर, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने जाना हालचाल

Edited By:  |
jharkhand news

RANCHI : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री की स्थिति को लेकर प्रदेशभर में चिंता का माहौल है, इसी क्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मंत्री संजय प्रसाद यादव अपोलो अस्पताल पहुंचे और रामदास सोरेन का हालचाल जाना।

डॉक्टरों के मुताबिक मंत्री रामदास सोरेन की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई थी, लेकिन अब उनकी स्थिति स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और सभी वाइटल पैरामीटर्स नियंत्रित हैं। परिजनों और पार्टी के नेताओं ने आमजन से मंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।