JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने नई दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से की भेंट
Edited By:
|
Updated :18 Mar, 2025, 01:19 PM(IST)
NEWS DESK :राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की तथा राज्य के विकास व विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन,रांची द्वारा प्रकाशित'राज भवन पत्रिका'की प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की. विदित हो कि यह पत्रिका31जुलाई2024से31जनवरी2025तक राज भवन,झारखण्ड की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित है.
सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---