JHARKHAND NEWS : जामताड़ा में ‘डम डम डिगा डिगा’ गाने पर खूब नाचे मंत्री और विधायक, वीडियो वायरल
Edited By:
|
Updated :23 Sep, 2025, 08:19 PM(IST)
जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा के झुलुआ पुलिस कैंप में मंगलवार को इंडियन रिजर्व बटालियन ( आईआरबी ) के उद्घाटन समारोह में परेड ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. नागपुरी गीत पर महिला जवानों ने डांस कर माहौल गरमा दिया. खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और सारठ विधायक उदय शंकर सिंह भी नाचने से नहीं रोक पाए. तभी गाना बजने लगा डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा. जिस पर दोनों ने खूब जमकर नाचे.
जामताड़ा से शशि जोशी की रिपोर्ट--