JHARKHAND NEWS : भारतीय सेना के सम्मान में लातेहार में भाजपा ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा
लातेहार : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में लातेहार भाजपा इकाई ने शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाला. जिला मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ से यात्रा शुरु हुई जो विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए मेन रोड होते समाहरणालय गेट पहुंचा. जहां रैली सभा में तबदील हो गया.
इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित है. जिन्होंने अपने पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर पहलगाम दोषियों को मौत की सजा दिये. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आतंक के विरूद्ध जिरो टालरेन्स की नीति में काम कर रही है. कहा- कि पाकिस्तान जब जब भारत के विरुद्ध आतंकी हमला करेगा, भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. इस दौरान भारतीय सेना जिन्दाबाद, भारत माता की जयकारा से इलाका गुंजायमान रहा.