JHARKHAND NEWS : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 दिसंबर को आयेंगे देवघर, नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
देवघर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा देवघर में होने जा रहा है. वे 5 दिसंबर की शाम देवघर एयरपोर्ट पहुँचेंगे. यहाँ से वे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे जहाँ रात्रि विश्राम से पहले पार्टी के नेता और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
जेपी नड्डा अगले दिन सुबह बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उदघाटन करेंगे. यहीं से वे गुमला जिला के नव निर्मित भाजपा कार्यालय का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. संताल परगना में संगठन को और धारदार बनाने के लिए सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. मंच से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेपी नड्डा गुमला के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी दी. इस मौके पर कई नेता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.