JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में पूर्व सांसद धीरज साहू ने पूजा पंडाल का किया भ्रमण, मां दुर्गा से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
jharkhand news

लोहरदगा : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के नौ रुपों में महागौरी की पूजा होती है. यह पूजा झारखंड समेत पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोहरदगा में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करने वाले गणमान्य व्यक्तियों ने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. राज्यसभा के पूर्व सदस्य धीरज प्रसाद साहू समेत कई प्रतिष्ठित लोगों ने पूजा में भाग लिया. पूर्व सांसद ने लोहरदगा में विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा करते हुए माता के दर्शन किए और आरती तथा पूजन अनुष्ठान में शामिल हुए.

धीरज प्रसाद साहू ने पूजा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां अंबे सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को बनाए रखें, ताकि समाज में शांति और सुकून का माहौल बना रहे. पूर्व राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि इस अवसर पर हमें मां दुर्गा से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमारे जीवन में खुशियों का संचार करें और हर किसी के दिल में प्रेम और सद्भाव की भावना जागृत करें.