JHARKHAND NEWS : रामगढ़ में हाथी ने खेत में लगी फसलों को किया नुकसान, वन विभाग बेपरवाह

Edited By:  |
jharkhand news

रामगढ़ :जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत कांकेबार मैं शुक्रवार की रात लगभग18हाथियों के झुंड ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. इसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

किसानों को कहना है कि रात में लगभग18हाथियों का झुंड पहुंचा और खेत में लगे आलू को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. ग्रामीण किसान महिलाएं बताती है कि हम लोगों का एकमात्र सहारा खेती है दूसरा और कोई कमाने का साधन नहीं है उसको भी हाथियों ने पूरी तरह से फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों और किसानों को कहना है कि हाथियों के चलते हम लोगों को रात भर यहां जागना पड़ता है. इन लोगों का कहना है कि यह लोग वन अधिकारी को फोन करते हैं फिर भी वह लोग यहां पर नहीं आ रहे हैं.

किसान सुरेंद्र महतो का कहना है कि उन्होंने आलू का फसल लगाया था जो पूरी तरह हाथियों ने बर्बाद कर दिया. वो पूरी तरह से टूट चुके हैं और अब सरकार से कहना चाहते हैं कि हम लोगों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए. इनका कहना है कि अभी तक प्रशासन की ओर से आकलन समिति के लोग भी नहीं पहुंचे. जबकि कई बार इन लोगों के द्वारा आकलन समिति को सूचना दी गई है. किसान फुलेश्वरी देवी का कहना है कि आलू के साथ-साथ हम लोग प्याज लहसुन सरसों भी लगाए हैं. इन सभी को भी हाथियों के झूंड ने बर्बाद कर दिया है. अब हमलोग का रहना यहां पर पूरी तरह से मुश्किल हो गया है क्योंकि अब वन विभाग भी हमलोगों की बात नहीं सुन रहा है तो हमलोग की बात अब कौन सुनेगा. साफ तौर पर यहां के लोगों का कहना है कि हमलोगों को यहां पर अब रहना मुश्किल हो गया है. क्योंकि वन विभाग भी अब हमारी बात नहीं सुन रहे हैं और हमारी फसल बर्बाद हो रहे हैं.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--