JHARKHAND NEWS : अपने पैतृक गांव नेमरा में कार छोड़ टोटो चलाने लगे CM हेमंत, सवारी बन गये मंत्री

Edited By:  |
jharkhand news

रामगढ़ : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक आवास नेमरा में की गलियों में ई-रिक्शा चलाते दिखाई दिये. मुख्यमंत्री का यह अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस दौरान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इस समय पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा में मौजूद हैं. सीएम गुरुवार को संस्कार भोज की तैयारियों का जायजा लेने ई-रिक्शा से निकले. वो खुद ई-रिक्शा चला रहे थे. इस दौरान पीछे की सीट पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और मंत्री योगेंद्र प्रसाद बैठे नजर आये. वहीं सीएम के बगल में रामगढ़ डीसी चंदन सिंह बैठे दिखे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान भोज की तैयारियों का जायजा लिया और श्राद्ध कर्म में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से अपने पैतृक गांव नेमरा में हैं. वहां वह पिता के श्राद्ध कर्मों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा करा रहे हैं. 15 अगस्त को शिबू सोरेन का दशकर्म है. वहीं 16 अगस्त यानि शनिवार को संस्कार भोज है,जिसमें लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.