JHARKHAND NEWS : गैंगस्टर अमन साहू की मौत से पाकिस्तान में मातम क्यों, जानिये खबर में
रांची: गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद झारखंड ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों के लोग भी चैन की सांस ले रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में कोई है जो सिसकियां ले रहा है. आखिर अमन साहू की मौत से पाकिस्तान में मातम क्यों है?क्या है गैंगस्टर अमन साहू का पाकिस्तान कनेक्शन ये हम आपको बताते हैं.
बता दें कि 11 मार्च दिन मंगलवार को अमन साहू को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था. दरअसल एटीएस और झारखंड पुलिस ने 10 मार्च को अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से कड़ी सुरक्षा में रिमांड पर लेकर रांची के एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए साथ लेकर निकली. लेकिन 11 मार्च को अमन साहू के गुर्गों ने झारखंड के पलामू जिले में पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई. लेकिन इसी दौरान अमन साहू ने मौका पाकर पुलिसकर्मी से इंसास रायफल छीना और एटीएस के हवलदार को पैर में गोली भी मारी और भागने लगा. लेकिन एटीएस की तरफ से की गई फायरिंग में अमन साहू वहीं ढेर हो गया. इसके बाद से अमन साहू के गैंग में मातम पसरा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर जारी है.
सोशल मीडिया में अमन साहू के गुर्गों के द्वारा श्रद्धांजलि देने की होड़ मची है. लेकिन इसी दौरान एक सोशल मीडिया हैंडल जो पाकिस्तान के पेशावर से ऑपरेट हो रहा है उसमें भी अमन साहू की मौत पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. 11 मार्च को एनकाउंटर के करीब डेढ़ घंटे बाद ही इस पाकिस्तान के फेसबुक पेज पर श्रंद्धाजलि दी गई.लेकिन कौन है ये शख्स?ये सवाल हमारे भी जेहन में आया जिसके बाद हमने इसकी पड़ताल की तो पता चला सोशल मीडिया एक आर्म्स फैक्ट्री के संचालक का है जो पेशावर में स्थित है. यहां हर तरह के हथियार बनाए जाते हैं. पिस्टल हो या फिरAK47 या कोई और हथियार उसकी हु ब हु कॉपी यहां बनाई जाती है और तरह तरह के मॉडर्न हथियार की यहां नुमाइश की जाती है साथ ही उसकी खरीद बिक्री भी. ये जो फेसबुक पेज है वो हजरत उल्ला खान के नाम का है. जो कोहट पाकिस्तान का रहनेवाला है और वर्तमान में पेशावर में रहता है. दरअसल अमन साहू के गैंग के पास मॉडर्न हथियार की पूरी खेप है और ये गैंग न सिर्फ छोटे बल्कि बड़े गिरोहों को भी हथियार सप्लाई करता है. यहां तक कि पूर्व केPLFIको भी हथियार सप्लाई करने में अमन साहू गैंग का नाम आया था. ऐसे में ऐसी आशंका है कि अमन साहू गैंग का हथियार सप्लाई का लिंक कहीं पाकिस्तान के पेशावर तो नहीं.
वहीं सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक और पेज हैंडल किया जा रहा है जिसका नाम "अमन साहू आर्म्स फैक्ट्री" है और इस पेज के प्रोफाइल का एड्रेस भी पाकिस्तान के पेशावर ही है और इस फेसबुक पेज पर भी वहीं वीडियो और फोटो है जो पाकिस्तान के पेशावर के रहनेवाला हजरत उल्ला खान के फेसबुक पर है.
मामले पर झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा का कहना है कि अमन साहू की मौत के बाद अब उसके नेक्सस पर भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि न सिर्फ अमन साहू बल्कि अन्य संगठित अपराध गिरोह से ताल्लुक रखनेवालों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. ताकि उसकी पूरी जानकारी मिल सके. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट हो रहे हैं उसके भी आईपी एड्रेस को वेरिफाई किया जा रहा है ताकि तमाम अकाउंट के बारे में सही जानकारी मिल सके.
"अमन साहू आर्म्स कम्पनी" नामक फेसबुक यह पेज अमन साहू के मौत के बाद बनाया गया है. जो बताता है कि अमन साहू भले मारा गया हो लेकिन उसके गुर्गे उसके नाम के सहारे आतंक की नई कहानी लिखने को बेताब है और अपने आर्थिक तंत्र को भी मजबूत करने में जुटे हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट----