JHARKHAND NEWS : पहाड़ी मंदिर में झामुमो द्वारा दिशोम गुरु के स्वास्थ्य लाभ हेतु किया गया जलार्पण, फल-फूल का वितरण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : झामुमो रांची जिला समिति द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ हेतु रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया गया और फल- फूल एवं दूध का वितरण किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय उपस्थित हुए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ हेतु मंगलकामना करते हुए विनोद कुमार पांडेय ने कहा आज सावन के सोमवार के दिन हम सभी लोग यहां उपस्थित हुए हैं और भगवान शंकर का जलाभिषेक कर हमने प्रार्थना की है कि गुरुजी स्वस्थ होकर आ जाएं और पहले की तरह ही उनका आशीर्वाद और स्नेह हमलोगों को और झारखंडवासियों को मिले.