JHARKHAND NEWS : भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे देवघर, कई अहम कार्यक्रम में होंगे शामिल
देवघर :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार से दो दिवसीय देवघर (झारखंड) प्रवास पर रहेंगे.इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे.पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा शुक्रवार शाम लगभग7:30बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रदेश भाजपा के कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. नड्डा देवघर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
अगले दिन शनिवार06दिसंबर को जेपी नड्डा सुबह09:00बजे प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद10:00बजे वे नवगठित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसी क्रम में पूर्वाह्न11:00बजे वे जिला भाजपा कार्यालय,देवघर में आयोजित झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की हैसियत से जगत प्रकाश नड्डा शनिवार कोAIIMS,देवघर का दौरा भी करेंगे. वहां वह संस्थान में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के साथ ही अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेंगे.
बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नड्डा का यह दौरा संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.