JHARKHAND NEWS : निरसा में ECL मुगमा एरिया के मजदूरों ने वेतन में कटौती को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर किया हंगामा
निरसा : इसीएल मुगमा एरिया के मजदूरों ने गुरुवार की सुबह वेतन में कटौती किये जाने के मामले को लेकर मुगमा एरिया में घेराव कर जमकर नारेबाजी की.
मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रबंधक की मनमानी चलने नहीं दिया जाएगा. मजदूर जो काम किये हैं उसका मजदूरी देना होगा. वेतन में कटौती का मजदूर बर्दास्त नहीं करेंगे. मजदूरों को समझाने पहुंचे एपीएम रति मोहन शर्मा एवं बाबूलाल पांडेय की बात मजदूर सुनने को तैयार नहीं हुए. मजदूरों ने कहा कि वेतन का पैसा वापस करें तब कोई बात होगी.
वहीं मजदूरों का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू नेता सह मजदूर नेता रामजी यादव ने कहा कि इसीएल में सन्डे होलीडे या ओटी का जो वेतन मिलता है उसे कंपनी द्वारा काट लिया जाता है. इसको लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है. कंपनी द्वारा वेतन में कटौती किये जाने से काफी भयभीत भी हैं ना जाने भविष्य में कंपनी कोई भी निर्णय ले सकती है. इसको हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. कंपनी मजदूरों को मजदूरी का पैसा का हवाला दे रही है. जबकि कंपनी का फिजूल खर्ची अगर कम कर दिया जाय तो सभी समस्या का समाधान निकल आएगा. हालांकि प्रबंधक की ओर से वार्ता करने पहुंचे अधिकारीयों ने कहा कि वेतन में कटौती नहीं की गई है. फंड की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. अगले माह मिलने वाले वेतन में इस माह का कटा हुआ वेतन जोड़ कर भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन मजदूर मानने को तैयार नहीं हुए और कार्यलय के मुख्यद्वार में सभी मजदूर बैठक कर नारेबाजी कर रहे हैं. उससे उत्पादन भी प्रभावित हो रहा हैं.