JHARKHAND NEWS : सहजानंद चौक के पास स्टेशनरी की दो दुकानों में भीषण आग, लाखों की क्षति

RANCHI : राजधानी राँची के सहजानंद चौक स्थित स्टेशनरी की दो दुकानों में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक्त दुकान परिसर में ही दुकान मालिक का परिवार मौजूद था, लेकिन समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में आसपास की कई अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।
स्टेशनरी सामानों के साथ रखी प्लास्टिक सामग्री के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल की जांच में जुटे हैं और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।