JHARKHAND NEWS : लातेहार में 2 हाइवा में आगजनी मामले में आपराधिक गुट राहुल सिंह गिरोह ने ली घटना की जिम्मेदारी
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे कोल के करीब 2 कोयला लदा हाइवा में आग लगाये जाने के मामले में कुख्यात अपराधिक गुट राहुल सिंह गिरोह ने घटना की जिम्मेदारी ली है. राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए व्यवसायियों को धमकी भी दी है और कहा है कि झारखंड में काम करने वाले कम्पनी, जमीन कारोबारी, कोयला व्यापारी, रोड, रेलवे बगैर सेटलमेंट का काम नहीं करें. अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
अगर राहुल सिंह गिरोह की बात करें तो विगत दो वर्षों से इलाके में सक्रिय है व कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है. वर्तमान में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी इस गिरोह का नाम जुड़कर सामने आ रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि विगत28नवंबर को बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग में आपराधिक गुट अमन साहू गैंग के शार्क सूटर मयंक सिंह द्वारा आगजनी और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर पुलिस की छापेमारी व्यापक स्तर पर जारी है. हालांकि पुलिस घटना में किसी प्रकार की सफलता हासिल करने में अब तक असफल रही है.
आपको बता दें कि रविवार देर रात अपराधियों नेबालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग में कोयला लदे 2 हाइवा में आग लगा दी. वहीं अपराधियों ने3से4राउण्ड फाइरिंग भी की. इसके बाद वहां से सभी अपराधी फरार हो गये. घटना में भुक्तभोगी चालक ने बताया कि कोलियरी से कोयला लेकर हाइवा रेलवे साइडिंग अनलोड करने जा रहे थे. इसी दौरान हथियार के बल पर हाइवा को रोका गया. इसके बाद शीशा तोड़ कर अंदर दाखिल होकर आग लगा दी. इससे हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इधर आगजनी के बाद अपराधियों ने फाइरिंग कर निकल भागे. घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है. इधर घटना के कुछ घंटे बाद कुख्यात अपराधिक गुट राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली है और व्यवसायियों को धमकी भी दी है.
}