JHARKHAND NEWS : नई दिल्ली में झारखंड हेतु प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कराया गया दिल्ली भ्रमण एवं लाइव वोटिंग एक्सपेरिएंस

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

NEWS DESK : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM)में झारखण्ड के बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs),बीएलओ पर्यवेक्षकों,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs),जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs)एवं बूथ जागरूकता समूह/ बूथ स्तरीय स्वयंसेवकों (BLVs)के लिए आयोजित दो-दिवसीय क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को दिल्ली भ्रमण एवं लाइव वोटिंग एक्सपेरिएंस कराया गया. 19 एवं 20 मई को नई दिल्ली में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े अन्य झारखंड के 402 विभिन्न स्टेकहोल्डर ने भाग लिया.

दिल्ली भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन आदि प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया गया. वहीं प्रशिक्षण संस्थान में लाइव वोटिंग एक्सपेरिएंस भी कराए गए जिसमें सभी प्रतिभागियों को ईवीएम पर वोटिंग, लाइन मैनेजमेंट आदि की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के क्रम में बूथ लेवल अधिकारियों, वालेंटियर, बैग मेंबर्स सहित सभी प्रतिभागी उत्साहित दिखे.