JHARKHAND NEWS : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को रांची में वनडे क्रिकेट मैच को लेकर JSCA की तैयारी जोरों पर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मुकाबला 30 नवंबर 2025 को होगा और रांची के खेल प्रेमियों को इसका काफी ज्यादा इंतजार है. वहीं इस मैच को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी तैयारी कर रहा है. मैदान की सजावट, स्टैंड्स की साफ सफाई और टीमों के स्वागत की व्यवस्था को अंतिम रुप दिया जा रहा है. जेएससीए के अधिकारी और मैदान के स्टाफ सुबह से लेकर शाम तक पिच और आउटफील्ड की देखरेख में लगे हैं. क्यूरेटर की निगरानी में नियमित रुप से वाटरिंग और रोलिंग की जा रही है, ताकि मैच के दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अनुकूल पिच मिल सके.

जेएससीए प्रेसिडेंट अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि रांची अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है और इसको बरकरार रखते हुए रांची के खेल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन आयोजन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि यह मैच दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए यादगार हो. स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप तैयार किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि रांची में लगातार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित हों.यहां के क्रिकेटप्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को होमली एनवायरनमेंट देने की पूरी कोशिश की जा रही है. ड्रेसिंग रुम को नया लुक दिया जा रहा है. दीवारों पर झारखंड और दक्षिण अफ्रीका की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग्स बनाई जा रही है ताकि दोनों टीमों को एक खास अनुभव मिल सके.