JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत किया सम्मेलन का आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर:भाजपा ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सम्मेलन का आयोजन किया.इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू,सांसद विद्युत वरण महतोएवंविधायक पूर्णिमा साहू मौजूद रहे.

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जमशेदपुर महानगर के पश्चिम विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के मानस सभागार में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में झारखंड भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्यरूप से शामिल हुए. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो समेत कई अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे. सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सफल बनाने का प्रण लिया. वक्ताओं ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है. हाल में लागू जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और आयकर में ऐतिहासिक छूट ने नागरिकों को बड़ी राहत दी है और व्यापार की सुगमता को बढ़ावा मिला है.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के'विकसित भारत2047' के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतवासी को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है. इस अभियान के दौरान स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा.

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान अब ठोस परिणाम दे रहा है. देश की आर्थिक संरचना, औद्योगिक क्षमता और निर्यात-शक्ति तीनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.2014से पहले जो भारत विदेशी उत्पादों पर निर्भर था, आज वही भारत अनेक क्षेत्रों में उत्पादक और निर्यातक देश के रूप में मजबूती से सामने आ रहा है.2014से पहले भारत में मोबाइल हैंडसेट निर्माण की स्थिति नगण्य थी. उस समय देश में केवल2मोबाइल निर्माण इकाइयाँ थीं, और देश के लगभग92%मोबाइल फोन आयात किए जाते थे, जिनमें अधिकांश चीन, वियतनाम और दक्षिण कोरिया से आते थे. परंतु पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) जैसी योजनाओं की शुरुआत के बाद परिस्थितियाँ पूरी तरह बदल गई.2024तक देश में200से अधिक मोबाइल निर्माण इकाइयाँ स्थापित हो चुकी हैं. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत केवल मोबाइल निर्माण में ही40हजार करोड़ से अधिक निवेश हुआ है और5लाख से अधिक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं. मोबाइल निर्माण के अलावा देश ने रक्षा, सेमीकंडक्टर, दवा उद्योग और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी तेज़ी से आत्मनिर्भरता हासिल की है.

झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए आदित्य साहू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को राहत देने और अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीएसटी में सुधार किए, तब झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार के नेताओं को दर्द होने लगा. उनके मंत्री जनता के हितों के बजाय अपनी राजनीति बचाने में लग गए. आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार को न राज्य की चिंता है, न जनता की. इन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ और कमीशन की चिंता सताती है. नरेन्द्र मोदी सरकार के हर जनकल्याणकारी निर्णय का विरोध करना इनकी आदत बन चुकी है. आदित्य साहू ने कहा कि आगामी त्योहार दीपावली एवं छठ पूजा के समय सभी नागरिक स्वदेशी उत्पाद खरीदें और दुकानदार स्वदेशी उत्पाद बेचें, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---