JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगी झंडात्तोलन
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :24 Jan, 2025, 01:12 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            लोहरदगा : जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की झंडात्तोलन करेंगी. बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड और अन्य कार्यक्रमों की तैयारी का जिला उपायुक्त और एसपी ने जायजा लिया.
बता दें कि बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस मौके पर जिले के विकास योजनाओं की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. वहीं जिले के विभिन्न सांस्कृतिक खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है.