JHARKHAND NEWS : बोकारो में 5 जुलाई से बंद होंगी 83 सरकारी शराब दुकानें

Edited By:  |
jharkhand news

BOKARO :5 जुलाई 2025 से कुल 83 सरकारी शराब दुकानें बंद हो जाएंगी. इसका मुख्य कारण झारखंड सरकार और केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी के बीच हुए एग्रीमेंट 30 जून को समाप्त हो गया है. सरकार ने इस एग्रीमेंट की अवधि को आगे नहीं बढ़ाया है और न ही कोई नया आदेश जारी किया गया है. इसलिए जिले की सभी सरकारी देशी-विदेशी शराब दुकानों का संचालन अब बंद हो जाएगा. अब तक जिले की 28 शराब दुकानों का ऑडिट पूरा कर लिया गया है. ऑडिट कार्य दंडाधिकारी की निगरानी में हो रहा है.

उत्पाद विभाग के अधिकारी, ऑडिटर टीम, संबंधित एजेंसी का प्रतिनिधि, और अन्य कर्मचारी की मौजूदगी में सभी दुकानों का सामान जैसे शराब की बोतलें, स्कैनर, प्रिंटर, फ्रिज, रजिस्टर आदि की सूची बनाकर वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ टेकओवर करने के बाद दुकानो को सील कर दिया जाएगा. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. शराब दुकानों के बंद होने से उत्पाद विभाग को मिलने वाले राजस्व पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि इससे वसूली लक्ष्य पूरा करना कठिन होगा. जब तक सरकार की ओर से कोई नया आदेश जारी नहीं होता है. तब तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरकार के निर्देश आने तक शराब दुकानों को बंद ही रखा जाएगा और सारा कार्रवाही पारदर्शिता से दंडाधिकारी की निगरानी में जारी रहेगी. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके.

(अनुष्का सिंह)