JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने मैथिली भाषा को मिले सम्मान पर राष्ट्रपति को भेजा धन्यवाद पत्र
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मैथिली भाषा को सम्मान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन पत्र भेजा है.
मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने संविधान दिवस के अवसर पर मैथिली भाषा और संस्कृति को मिले सम्मान को ऐतिहासिक बताया है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद, भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. इससे देशभर में रहने वाले मैथिली समाज के लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल है. इसी खुशी में मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने जमशेदपुर में लोगों के बीच लड्डू बांटे. परिषद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि मैथिली भाषा महान कवि विद्यापति की भाषा है, जिसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा रही है.
वर्ष 2003 में मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था, जिससे इसे आधिकारिक पहचान मिली.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट—