JHARKHAND NEWS : मधुपुर में मंत्री हफीजुल हसन में रेड क्रॉस सोसाइटी के तोरण द्वार व मुख्य गेट का किया शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

मधुपुर : मंत्री हफीजुल हसन ने शहर के पनाहकोला स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर के तोरण द्वार एवं मुख्य गेट का शिलान्यास किया. तोरण द्वार और मुख्य गेट लॉ पाला आरजी लिमिटेड के द्वारा लगाया जा रहा है. इस अवसर पर एसडीओ आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा,लॉ पाला के पीआओ हेमंत नारायण सिंह, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, रेड क्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज केसर मौजूद थे.

इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रेडक्रॉस की जो भी आवश्यकता होगी,हम सभी उसे पूरा करेंगे. रेड क्रॉस की टीम काफी अच्छा काम कर रही है. मेरे पिता का सपना था कि एक अच्छा मधुपुर बनाया जाए. उसके लिए मैं हर संभव काम कर रहा हूं. क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं आप मुझे बताएं उसे जल्द दूर किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन शाहिद अलीमी ने किया. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों को रेड क्रॉस के सदस्यों के द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया.