JHARKHAND NEWS : कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ने CM हेमन्त से की मुलाकात, घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन की जीत पर दी बधाई

Edited By:  |
jharkhand news

लोहरदगा:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन की शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत झारखंड की जनता के विश्वास,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व और महागठबंधन की एकजुटता का परिणाम है.

मुलाकात के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को लोहरदगा जिले की वर्तमान स्थिति,जनसमस्याओं तथा स्थानीय आवश्यकताओं से भी अवगत कराया. उन्होंने विशेष रूप से जिले में खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं,शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के विस्तार की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लोहरदगा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है,जरूरत है तो उसे सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराने की.

धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को जिले की सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में अभी भी आधारभूत संरचनाओं के विस्तार की आवश्यकता है. उन्होंने ग्रामीण सड़कों,शिक्षा संस्थानों,खेल मैदानों,छात्रावासों तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन की मांग रखी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को लोहरदगा वासियों की उम्मीदों और अपेक्षाओं से भी अवगत कराया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धीरज प्रसाद साहू द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, “धीरू बाबू लोहरदगा सहित पूरे झारखंड के वरिष्ठ और आदरणीय नेता हैं. इनके माध्यम से जो जानकारी लोहरदगा जिले की स्थिति को लेकर प्राप्त हुई है,उस पर सरकार जल्द ही ठोस निर्णय लेगी.”मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगी.

इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा,खेल और युवाओं के विकास को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. लोहरदगा जिले में भी इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर योजनाओं को लागू किया जाएगा ताकि वहां के युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके.

इस अवसर पर अधिवक्ता सचितानंद चौधरी भी मौजूद थे. मुलाकात को काफी सार्थक माना जा रहा है, क्योंकि इससे लोहरदगा जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी लाने की उम्मीद है.