JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का किया गया उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : जमशेदपुर के पलाशबनी पंचायत में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी सिंहभूम, एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया.


इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाया गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना को लाभ मिल सके. वहीं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि सरकार के कल्याण कारी योजना का लाभ जरूर लें और जागरूक बनिये और अपना अधिकार को लीजिये आदि कई मुख्य बातें कही.