JHARKHAND NEWS : चंदनकियारी में अमर बाउरी के नेतृत्व में निकला विधानसभा स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा
बोकारो : चंदनकियारी भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. यह तिरंगा यात्रा बीजेपी आवासीय कार्यालय से सुभाष चौक तक निकाल गया. इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं आम जन जनता मौजूद रहे.
अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय सेना केशौर्य एवं पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हम-सब लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के 75 वें साल से तिरंगा यात्रा एवं हर घर में लोग तिरंगा लगा रहे हैं. इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश अमर शहीदों को नमन कर रहे हैं. देश के तीनों सेनाओं ने जो ऑपरेशन सिंदूर में अपने ताकत एवं पराक्रम दिखाया है, उसे पूरे देश तिरंगा यात्रा से माध्यम से जश्न मना रहे हैं.
चंदनकियारी से संजय की रिपोर्ट--