JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर के परसुडीह में धूमधाम से मनी लाको बोदरा की जयंती, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर: परसुडीह के जसकनडीह में शुक्रवार को हो भाषा वारंगक्षीति के जनक लाको बोदरा की जयंती के मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर समाज के कई मुख्य लोग शामिल हुए. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

चंपाई सोरेन ने कहा कि हो समाज को हर संभव मदद करेंगे.लाको बोदरा जैसे महान व्यक्ति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.हर हाल में हो भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करेंगे. समाज के लोगों ने कई आंदोलन किये और कुर्बानी दिये.अभी हमारा संघर्ष जारी हैँ.जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री रहते हमने कम समय में बहुत कुछ किया.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट—