JHARKHAND NEWS : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने गढ़वा में प्रसिद्ध बाबा बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना
गढ़वा : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गढ़वा आगमन के बाद विश्व प्रसिद्ध बाबा बंशीधर मंदिर पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने मंदिर में 32 मन शुद्ध सोने के भगवान श्रीकृष्ण राधा जी के प्रतिमा का दर्शन किए.
संवाददाताओं के पूछे गए सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस तरह से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के द्वारा सांस्कृतिक धरोहर को एक सर्किट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, मैं इस बात को सरकार तक जरुर पहुंचाऊंगा कि बंशीधर नगर क्षेत्र के लोगों की जो मांग है बंशीधर मंदिर को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ा जाए. इस पर पहल की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि इस संस्कृतिक धरोहर के बारे में अच्छे से आकलन कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे. निश्चित ही इस संस्कृतिक़ धरोहर को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ा जाएगा और इसका विकास होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पूजा करने आया हूं. राजनीति पर कोई बात नहीं होगी.