JHARKHAND NEWS : झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज से शुरु, आगामी रणनीति पर पार्टी कर रही चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 2 दिवसीय 13 वां महाधिवेशन सोमवार को रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में शुरु हो गया है. यह अधिवेशन 15 अप्रैल तक होगा. इसमें पार्टी की संगठनात्मक मजबूती,आगामी चुनावी रणनीति और राज्य तथा राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

महाधिवेशन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री की माता रुपी सोरेन भी पहुंची हैं. इसके अलावा मंत्री चमरा लिंडा,मंत्री हफीजुल हसन,मंत्री योगेन्द्र महतो,मंत्री दीपक बिरुवा, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक बसंत सोरेन समेत जेएमएम के सभी नेता उपस्थित हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन झामुमो के 13वें महाधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे हैं.

खेलगांव परिसर में झामुमो के 13 वें महाधिवेशन में शिरकत होने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. झारखंड के 24 जिलों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे हैं. अन्य आठ राज्यों से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के डेलिगेट्स महाअधिवेशन में शामिल हो रहे हैं.

14 और 15 अप्रैल को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी. झामुमो के सत्ता में रहते लगातार दूसरी बार राजधानी रांची में झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन हो रहा है.