झारखंड मौसम विभाग का पूर्वानुमान : राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना

रांची : झारखंड मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान, नागपुर होते हुए बिहार और झारखंड से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. इसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके चलते आज और कल झारखंड के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के दौरान वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. सबसे अधिक बारिश दुमका जिला 81.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई है. हजारीबाग, पाकुर, रांची समेत राज्य के कई जिलों में मध्यम दर्ज के बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 और 23 तारीख को राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि किसान पेड़ के नीचे ना जायें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज ना करें. स्वस्थ रहें, सुखी रहें.