गिरिडीह में सड़क हादसे में महिला की मौत : आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

Edited By:  |
jharkhand ke giridih mai sadak hadse mai mahila ki maut

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां जिले के गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के कठवारा-बराकर चेकनाका के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गिरिडीह-रांची मुख्यमार्ग को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के समीप जाम कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने में लगी है.



बता दें कि मंगलवार को सीएम चंपई सोरेन गिरिडीह पहुंचे थे. सीएम के कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पीरटांड़ के पांडेयडीह से जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं ऑटो में सवार होकर गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान चेकनाका के समीप ऑटो दुर्घनाग्रस्त हो गयी जिसमें कई महिलाएं घायल हो गयी थी. दुर्घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतका पांडेयडीह निवासी कुमारी देवी थी. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ बीडीओ व थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.