ROAD ACCIDENT : गिरिडीह में सड़क हादसे में सब्जी बेचने आई महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
jharkhand ke giridih mai road accident

गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से जहां जिले के जमुआ चौक में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.


बताया जा रहा है कि जिले जमुआ चौक में हरला गांव की रहने वाली मृतका बिंदवा देवी सब्जी बेचने जमुआ चौक पहुंची थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मृतका को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.


वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और प्रभारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.