CM ने सरायकेलावासियों को दी 334 करोड़ की सौगात : कहा, सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की होगी स्थापना
सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शनिवार को सरायकेला वासियों के लिए 334 करोड़ 12 लाख 36 हज़ार के 220 योजनाओं की सौगात दी है. सीएम ने जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल रिनोवेशन उद्घाटन समारोह सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला टाउन हॉल के उद्घाटन के बाद इसे उत्कलमणि गोपबंधु भवन नाम दिया. इस मौके पर आयोजित शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इसकी मिट्टी में कला बसती है, इस कला को और आगे ले जाने के लिए सरकार संकल्पित है. सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी, जिसका लाभ यहां के कलाकारों को मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा की छऊ नृत्य को एक अलग पहचान देने के लिए छऊ पार्क का भी निर्माण होग.
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरायकेला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां पाउड़ी,झुमकेश्वरी देवी को भी विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.मरीन ड्राइव का निर्माण कर विश्व स्तर की पहचान सरायकेला जिले को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के विकास को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को इसका सीधा लाभ दिलाया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडी महिलाएं जीवन यापन करने के लिए हड़िया बेचती हैं. उन्हें अब50हज़ार का स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा,आधुनिक टाउन हॉल निर्माण पूरा होने के बाद प्रस्तावित100बेड का अस्पताल भी मॉडल अस्पताल में शामिल होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर कसा तंज,पीएम आवास के बदले अबुआ आवास झारखंड की पहचान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस जिले से पहले मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी हुए हैं,जबकि दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में इन्हें अवसर मिला है. सत्ता में रहते हुए भी पूर्व के मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर एक ईंट जोड़ने का भी काम नहीं किया.सर्वाधिक झारखंड पर शासन करने वाले इन लोगों ने5हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया. मकसद था आदिवासी मूलवासी के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे,पीएम आवास योजना की शुरुआत की है. झारखंड की धरती सोना उगलती है,और यही के लोग बिना छत रहने को मजबूत थे.सत्ता में वापसी करने के बाद हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसे कल्याणकारी योजनाएं चलाकर आदिवासी बच्चों को पढ़ लिखकर बढ़ाने का अवसर दिया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के सभीनदियों से पाइपलाइन के माध्यम से सालों भर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराए जाएंगे.इसकी योजना सरकार ने तैयार की है. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया.कार्यक्रम को विधायक सविता महतो,विधायक दशरथ गागराई,नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल,उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने भी संबोधित किया.
आदित्यपुर नगर निगम भवन शिलान्यास कार्यक्रम टला
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शनिवार को सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम के बाद आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रस्तावित भवन निर्माण योजना की आधारशिला रखने वाले थे,लेकिन प्रस्तावित योजना स्थल पर जमीन मामले में अडचन आने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.वहीं बीते शाम गम्हरिया अंचल अधिकारी गिरेंद्र टूटी का भी तबादला कर दिया गया.
}