झारखंड हाईकोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन : हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand highcourt mai raktadaan shivir ka aayojan

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को हाईकोर्ट में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.

झारखंड उच्च न्यायालय में सोमवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. उच्च न्यायालय, थैलेसीमिया सोसायटी के साथ साथ सदर अस्पताल और एडवोकेट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान एवं सभी न्यायमूर्ति ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता, उच्च न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ पुलिस के जवान भी उपस्थित थे. विशेष तौर पर आज रक्तदान करने एवं उपस्थित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्ति गण की धर्म पत्नी ने भी रक्तदान किया.