JHARKHAND ELECTION 2024 : शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला, घुसपैठ को लेकर हेमन्त सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Edited By:  |
jharkhand election 2024

लोहरदगा :केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सेन्हा प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित चुनावी सभा में हेमन्त सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये चुनाव माटी, रोटी और बेटी बचाने का है. उन्होंने चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुसपैठ को लेकर हेमन्त सोरेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कहा है कि राज्य की जमीन तक हेमन्त सोरेन ने बेच दी. उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से ये वादा किया कि यदि भाजपा की सरकार राज्य में बनती है तो हम दो लाख 87 हजार नोकरी देने के साथ साथ एमए ,एमएससी पास करने वाले युवाओं को दो हजार रुपए प्रति महीना देंगे. महिलाओं को 500 रुपये में गैस कनेक्शन और दो सिलेंडर फ्री दिया जाएगा. वापस लौटने के क्रम में ग्रामीणों से हाल चाल जाना और भाजपा को वोट करने की अपील की है.