झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त : CM हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
रांची: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को हुई इस बैठक में कुल18प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कैबिनेट स्तर के मंत्री समेत विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी शामिल हुए.
राज्य कैबिनेट की बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से राज्य के सभी24जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में साइंस लैब की स्थापना की स्वीकृति मिली है.
नेतरहाट विद्यालय समिति के माध्यम से नेतरहाट आवासीय विद्यालय की शिक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित्य करने की स्वीकृति.
विधानसभा का शीतकालीन सत्र5.12 .2025से11. 12. 2025तक होगी.
डॉक्टर मैथिली शरण ट्विटर माइक्रोबायोलॉजी विभाग पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद सेवा से बर्खास्त को निरस्त करने की स्वीकृति मिली है.
देसी मांगुर मछली को स्टेट फिश घोषित करने की स्वीकृति मिली है.
वायरलेस सब इंस्पेक्टर नियमावली 2016 में संशोधन की स्वीकृति मिली है.