झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त : कुल 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रांची में 39 किमी रोड निर्माण का प्रस्ताव मंजूर
रांची:झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कैबिनेट स्तर के कई मंत्री और वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में पथ प्रमंडल रांची ग्रामीण अंतर्गत दिल्ली हजम रंगमती पथ कुल लंबाई 39 किलोमीटर सुधार के लिए 32 करोड़ 70 लाख 37000 की स्वीकृति हुई है.
वहींकुम्हारिया मोड़ से संग्रामपुर कुल लंबाई 6.33 किलोमीटर निर्माण का स्थानांतरित करते हुए पथ की पुनर्निर्माण कार्य हेतु 38 करोड़ 89 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति
दो चिकित्सा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति हुई है.
गृह विभाग सब इंस्पेक्टर शिवकुमार प्रसाद को 10 लाख इलाज कराने के लिए भुगतान करने की स्वीकृति
कुल 465 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवर शिक्षा सेवा का पद सृजित करने की स्वीकृति
भूमि संसाधन विभाग प्रधानमंत्री कृषि जल छाजन योजना का 4 संस्थान द्वारा एमओयू किए जाने के संबंध में स्वीकृति.
सभी थानों हेतु चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीद की स्वीकृति 1255 चार पहिया वाहन खरीदे जाएंगे. वहीं दो पहिया वाहन 1697 खरीदे जाने हैं.
झारखंड उत्पाद नियमावली2022के तहत राजस्व हित में अल्पकालिक व्यवस्था के अंतर्गत नई खुदरा उत्पादन नीति के तहत खुदरा उत्पाद दुकानदारों के संचालन हेतु दैनिक दर पर कर्मचारियों
मानसून सत्र1अगस्त2025से7अगस्त,2025तक आहुत की जाने की स्वीकृति
कुल5कार्य दिवस होंगे.
स्वर्गीय जगरनाथ महतो के लंग्स ट्रांसप्लांट में हुए 44 लाख खर्च की स्वीकृति.