झारखंड बनेगा इंडस्ट्रियल हब : प्लास्टिक उद्योग क्षेत्र में 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
दावोस/रांची:वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम,दावोस के दौरान झारखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ी है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वेलस्पन वर्ल्ड के संस्थापक एवं चेयरमैन बीके गोयनका के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें वेलस्पन वर्ल्ड द्वारा झारखंड में प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में लगभग₹300करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा गया.
प्लास्टिक उद्योग में निवेश की संभावना
बैठक में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वेलस्पन के प्रतिनिधियों को देवघर स्थित प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की जानकारी दी. वहां निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया. इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वेलस्पन की टीम शीघ्र ही झारखंड का दौरा कर स्थल निरीक्षण और विस्तृत अध्ययन करेगी.
क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी रुचि
वेलस्पन वर्ल्ड ने झारखंड में क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी निवेश की संभावनाओं में रुचि व्यक्त की. राज्य प्रतिनिधिमंडल द्वारा धनबाद स्थित लॉजिस्टिक पार्क,राज्यभर में उपलब्ध वेयरहाउसिंग एवं स्टोरेज सुविधाओं की जानकारी साझा की गई. इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर सहमति बनी.
यह बैठक झारखंड को औद्योगिक निवेश का एक उभरता हुआ केंद्र बनाने और राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट