जमुई में CM : नीतीश कुमार स्टेडियम मैदान में जीविका दीदियों को शराबबंदी के साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर करेंगे जागरूक

Edited By:  |
JAMUI ME CM NITISH..SAMAZ SUDHAR ABHIYAN KE PROGARM ME SAMIL

Desk:-समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार आज जमुई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहें हैं. समाज सुधार अभियान के तहत स्टेडियम मैदान में कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया गया है जिसमें वे जीविका दीदियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेगें.इस कार्यक्रम में जमुई के साथ ही मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा के भी जनप्रतिनिधि और जीविका दीदी शामिल हो रही हैं.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है.परिसदन भवन से लेकर समाहरणालय व स्टेडियम के मैदान को सजाया गया है।वहीं कार्यक्रम स्थल के साथ ही पूरे शहर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.जीविका दीदियों एवं जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है.

बताते चलें के सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शराबबंदी के साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर अपनी बात रखेंगे.