जामताड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, हादसे के बाद घंटो रहा सड़क जाम
जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से है जहां गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को घंटों तक जाम रखा. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के गणेश मरांडी और शंकर मरांडी नामक दोनों युवक बाइक से लोहारंगी गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं इसी बीच कांग्रेस विधायक सह प्रत्याशी इरफान अंसारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार सीता मुर्मू सोरेन की दोनों बेटियां भी अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
इधर ग्रामीणों ने घटना के आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. करीब 4 घंटे तक हाइवे जाम रहा . इससे दोनों ओर गाड़ियां घंटो फंसी रही. स्थानीय प्रशासन के साथ लंबी वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का जयश्री और भाग्यश्री सोरेन दोनों बहनों ने दी. उन्होंने चुनाव के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता भी दिलाने का भी भरोसा दिया है. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया.